First day iPhone 12 pre-orders overtook iPhone 11-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 5:28 pm
Location

पहले दिन की आईफोन 12 के प्री-ऑर्डर ने आईफोन 11 को पीछे छोड़ा : रिपोर्ट

khaskhabar.com: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 10:32 PM (IST)
पहले दिन की आईफोन 12 के प्री-ऑर्डर ने आईफोन 11 को पीछे छोड़ा : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| एप्पल आईफोन 12 ने प्री-ऑडर्स के पहले दिन बीते साल आईफोन 11 के प्री-ऑर्डर के पहले दिन के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कू के मुताबिक शुरुआती 24 घंटों में आईफोन 12 के लिए 20 लाख प्री-ऑडर्स आए जबकि बीते साल इसी अवधि में आईफोन 11 के लिए आठ लाख प्री-ऑडर्स आए थे।

एक रिसर्च नोट में कू ने अनुमान लगाया कि एप्पल 90 लाख आईफोन 12 बेच सकता है।

एप्पल ने बीते दिनों चार नए आईफोन 12 मॉडल्स लॉन्च किए थे। ये सभी मॉडल्स 5जी कनेक्टिविटी से लैस हैं।

इससे पहले, ताइवानी कैरियर्स ने यह भविष्यवाणी की थी कि एप्पल का ताजातरीन आईफोन 12 इसके आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस मॉडल्स से भी अधिक बिकेगा।

इकोनॉमिक डेली न्यूज के मुताबिक फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने एसेम्बली लाइन पर काम करने वाले वर्कर्स के लिए पहले से अधिक बोनस का ऐलान किया है, जिससे कि वे आईफोन 12 के डिमांड को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें। इसका कारण यह है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए काफी प्री-ऑर्डर आए हैं।

साल 2014 में लॉन्च आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस अपने क्रमश: 4.7 और 5.5 इंच के स्क्रीन के कारण काफी लोकप्रिय रहे थे और एप्पल ने इन दो फोन्स के कुल 13.56 करोड़ यूनिट्स बेचे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement