The father threw two innocent children into the well, both died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 12:42 pm
Location
Advertisement

बाप ने ही दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, दोनों की मौत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 मई 2023 6:53 PM (IST)
बाप ने ही दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, दोनों की मौत
फ़रीदाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट फरीदाबाद और पलवल के बीच पड़ने वाले सीकरी क्षेत्र में एक हैवान बाप ने अपने ही दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना में सीकरी पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। मृतक बच्चों में बड़ी बेटी बिंदु की उम्र 5 वर्ष और बेटे निक्की की उम्र 4 वर्ष थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता ने दूसरी शादी की थी। यह दोनों बच्चे पहली पत्नी से थे। जिसकी मौत हो चुकी थी। इन्हीं दोनों बच्चों को लेकर उसका दूसरी पत्नी से लगातार झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर आरोपी पिता ने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। कुएं में पाँच-छह फीट पानी था। इसलिए बच्चे में डूब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
इस मामले में डीसीपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी। यदि उसका दोष पाया गया तो उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। चश्मदीद सलीम ने बताया कि आरोपी पिता खुद अपने दोनों बच्चों को लेकर के कुएं में कूदा था। इसके बाद शोर-शराबा होने पर वह और उसके पड़ोसी सीढी लेकर भागे और बच्चों को और पिता को बचाने के लिए कुएं में कूद गया।
इसमें उसकी मदद एक और शख्स ने की। लेकिन, पानी में डूबने के चलते बच्चों की मौत हो चुकी थी पिता की हाइट लंबी होने के चलते पिता पानी में नहीं डूबा, इसलिए वह बच गया। वहीं आरोपी की दूसरी पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे शराब पीकर मारता पीटता था शायद इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement