Senior Divisional Mechanical Engineer of West Central Railway arrested in bribery case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 6:30 am
Location

पश्चिमी मध्य रेलवे के सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 23 मार्च 2023 5:13 PM (IST)
पश्चिमी मध्य रेलवे के सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के कटनी में पश्चिम मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर एसके सिंह के खिलाफ आरओएच शेड, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर), न्यू कटनी जंक्शन, कटनी (एमपी) को चार हुक बोल्ट मशीन की आपूर्ति से संबंधित शिकायतकर्ता के 25,84,000 रुपये के लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।


सीबीआई ने कहा, आरोपी ने शिकायतकर्ता के लंबित बिल को चुकाने के लिए बिल की राशि से 3 प्रतिशत (69,000 रुपये) मांगा था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने शुरू में 40,000 रुपये की रिश्वत लेने और बाद में शेष रहने पर सहमति व्यक्त की।

सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई। गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, जबलपुर (मध्य प्रदेश) के न्यायालय में पेश किया जायेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement