बिहार में बैंक से 12 लाख रुपए लूटे, गार्ड की गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि विरोध करने पर लुटेरों ने सुरक्षा में तैनात दो होमगार्ड जवानों को गोली मार दी जिसमें एक जवान की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लुटेरे 10 से 12 लाख रुपए लूट लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
बताया जाता है कि लुटेरे हैलमेट पहनकर पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक में धावा बोलकर करीब 48 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
क्राइम
Advertisement
Traffic
Features
