Advertisement
पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के नगला बेरिया गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे पांच दिन पूर्व लगभग 18 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस ने रविवार को इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी के मुताबिक, मृतक युवती की शिनाख्त 18 वर्षीय भूरी पुत्र पोशाकीलाल निवासी गांव दरियापुर के रूप में की गई और छानबीन के दौरान स्पष्ट हुआ है कि इसकी हत्या इसके ही पिता पोशाकीलाल पुत्र आशाराम धोबी ने गला घोंटकर की है और शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
क्राइम
उत्तर प्रदेश से
Advertisement
Traffic
Features
