राजस्थान के बेरोजगारों को किसी परीक्षा का परिणाम आने और किसी की भर्ती निकलने का इंतजार

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने युवाओं को जानकारी दी है कि बेसिक कंप्यूटर अनुदेश भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन का लिंक अगले 24 घंटों में शुरू हो सकता है। बेरोजगार युवा ने बताया कि पीटीआई भर्ती का परिणाम 15 अप्रैल तक जारी करने का आश्वासन चेयरमैन ने दिया हैl अब अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था करवाकर अप्रैल फर्स्ट वीक तक परिणाम जारी करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
अभी अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर की भी नहीं आई है। बताया गया है कि आंसर की के बारे में एक दिन बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आंसर की तैयार हो गई तो अगले दो दिनों में जारी हो सकती है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंसर की अगले सप्ताह तक आएगी।
उधर, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में शिथिलता देने से सरकार ने साफ मना कर दिया है। इसके लिए युवाओं ने महीनों तक सड़कों पर संघर्ष किया है। इस मामले में उपेन यादव का कहना है कि उन अभ्यर्थियों का दर्द समझता हूं जिन्होंने सड़कों पर कई महीनों तक संघर्ष किया है और संघर्ष में पूरा साथ भी दिया है। दुख मुझे भी है मैनें समय की नजाकत देखते हुए नई कंप्यूटर अनुदेशक निकालने के लिए सहमति दी है।
बेरोजगार युवा ने सवाल पूछा है कि लेवल-2 के 4500 पद कब मिलेंगे अब तो एग्जाम भी हो चुका है। भर्ती विज्ञापन आए हुए काफी समय हो चुका है। अब तो और भी ज्यादा सीटें स्कूलों में खाली हो गई होंगी।
बेरोजगार युवा ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक की जोइनिंग प्रोसेस अब तक शुरू नहीं हुआ है। इसी तरह लेब असिसटेंट भूगोल (कोलेज शिक्षा) जोइनिंग प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
