Amitabh Bachchan revealed his fathers monthly salary, said- There was no money even to buy a pen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 10:30 am
Location
Advertisement

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के मासिक वेतन का किया खुलासा, कहा- 'पेन खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे'

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2023 12:33 PM (IST)
अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के मासिक वेतन का किया खुलासा, कहा- 'पेन खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे'
नई दिल्ली । मेगास्टार अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 15' पर निजी किस्से साझा करते रहते है। उन्होंने अपने पिता, प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन के मासिक वेतन का खुलासा किया। उन्होंने आगे कहा कि कैसे उनके पास एक पेन खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे।


क्विज-बेस्ड रियलिटी शो के एपिसोड 84 में, होस्ट बिग बी ने महाराष्ट्र के म्हालिस पिंपलगांव जिला बीड के विश्वास तुलसीराम डाके का हॉट सीट पर स्वागत किया। वह एक किसान हैं।

3,20,000 रुपये जीतने के बाद, एक्टर ने अपना पेन निकाला और कंटेस्टेंट के लिए चेक पर हस्ताक्षर किए। चेक पर हस्ताक्षर करते समय बिग बी ने पेन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए उसकी निब को अपनी जीभ पर छुआ।

यह देखकर, कंटेस्टेंट ने उत्सुकता से अभिनेता से पूछा: ''आपने पेन के साथ ऐसा क्यों किया? मेरी भी यह आदत थी, जब स्कूल में था।''

अमिताभ ने कहा, "मेरी भी यही आदत है।"

बिग बी ने आगे कहा, "हम दोनों में कोई अंतर नहीं है।"

इस पर कंटेस्टेंट ने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया: ''नहीं, सर। हम बिल्कुल अलग हैं। आप महान हैं सर।''

'डॉन' अभिनेता ने फिर एक किस्सा सुनाया: "बचपन में, मेरे पास पेन नहीं होता था। मेरे पिताजी महीने में लगभग 400-500 रुपये कमाते थे। हम इसके साथ एक पेन भी नहीं खरीद सकते थे। हमारी शिक्षा कुछ इस तरह हुई है।''

इसके बाद विश्वास ने एक्टर से पूछा, ''मैंने आपके बारे में यह सुना है। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं। जब आप नौकरी के लिए ऑल इंडिया रेडियो पहुंचे तो आपकी आवाज के कारण आपको वहां नौकरी नहीं मिली। और उसके बाद आप आवाज के बादशाह बन गये। क्या यह सच है?"

बिग बी ने उन्हें बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'आपका पहला बयान सच है। लेकिन दूसरा कथन गलत है।''

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement