shradh 2018 do these things during pitru paksha 2018-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 3:39 am
Location

श्राद्ध में करें ये काम, घर में रहेगी सुख-शांति, जानिए कैसे...

khaskhabar.com: मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 2:49 PM (IST)
श्राद्ध में करें ये काम, घर में रहेगी सुख-शांति, जानिए कैसे...
श्राद्ध पक्ष प्रारम्भ हो गया है। श्राद्ध का आज दूसरा दिन है। सोलह दिन के लिए हमारे पितृ घर में विराजमान रहेंगे। अपने वंश का कल्याण करेंगे। घर में सुख-शांति-समृद्धि प्रदान करेंगे। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, श्राद्ध करने की भी विधि होती है।


यदि पूरे विधि विधान से श्राद्ध कर्म न किया जाए तो मान्यता है कि वह श्राद्ध कर्म निष्फल होता है और पूर्वजों की आत्मा अतृप्त ही रहती है।

शास्त्रों के मुताबिक, किसी सुयोग्य विद्वान ब्राह्मण के जरिए ही श्राद्ध कर्म (पिंड दान, तर्पण) करवाना चाहिए। श्राद्ध कर्म में पूरी श्रद्धा से ब्राह्मणों को तो दान दिया ही जाता है साथ ही यदि किसी गरीब, जरूरतमंद की सहायता भी आप कर सकें तो बहुत पुण्य मिलता है। श्राद्ध में गाय, कुत्ते, कौवे आदि पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन का एक अंश जरूर डालना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement