CEO of Just Answer and Belarus delegation met the youth icon at DESNU-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 4, 2025 10:59 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

जस्ट आन्सर के सीईओ व बेलारूस प्रतिनिधिमंडल ने देसंविवि में युवा आइकान से की भेंट

khaskhabar.com: शनिवार, 15 मार्च 2025 3:34 PM (IST)
जस्ट आन्सर के सीईओ व बेलारूस प्रतिनिधिमंडल ने देसंविवि में युवा आइकान से की भेंट
हरिद्वार। जस्टआन्सर के संस्थापक और सीईओ एंडी कुर्ट्जगि शांतिकुंंज पहुंचे और अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट की और भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के विविध प्रश्नों का उत्तर पाया। साथ ही उन्होंने देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या से प्रौद्योगिकी, शिक्षा और आध्यात्मिक विकास तथा समग्र शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्थान जैसे विषयों पर चर्चा की और इन क्षेत्रों में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार साझा किया।

कुर्ट्जगि ने प्राचीन ज्ञान को आधुनिक विधाओं के साथ जोड़ने के विश्वविद्यालय के अभिनव दृष्टिकोण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं बेलारूस की अक्साना पाखाबावा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल देवसंस्कृति विवि पहुँचा। दल में उच्च प्रशिक्षित एवं भारतीय संस्कृति में विशेष रुचि रखने वाले सदस्य शामिल हैं। विवि पहुंचने पर विवि प्रशासन ने उनका स्वागत किया।
प्रतिनिधि मण्डल ने देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या से भेंट की और अपनी आध्यात्मिक एवं भारत की सांस्कृतिक विरासत से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने भारत की प्राचीन परंपराओं, योग, ध्यान और संस्कृति के विविध पहलुओं पर गहन चर्चा की। डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने प्रतिनिधि मण्डल को देसंविवि के उद्देश्यों, उसके शैक्षिक दर्शन और भारतीय संस्कृति की समृद्धि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement