Advertisement
शेमारू उमंग के शो मैं दिल तुम धड़कन में देखिए देवीश आहूजा की एंट्री
अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित देविश आहूजा ने कहा, मैं गौरव का किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। इससे पहले मैंने पौराणिक कहानियों पर आधारित कई किरदार निभाए हैं, लेकिन गौरव का किरदार मेरे लिए बिल्कुल अलग और नया है। यह मेरे लिए एक ताजगी भरा बदलाव है और एक अभिनेता के रूप में मुझे नई संभावनाएं तलाशने का मौका दे रहा है। उन्होंने आगे जोड़ा,"यह नई यात्रा न सिर्फ मुझे उत्साहित करती है बल्कि मुझे नर्वस भी करती है।
गौरव अपनी मंगेतर पुर्वी से बहुत ज्यादा प्यार करता है, जो कभी-कभी ज़रूरत से ज्यादा उसपर अपना अधिकार भी जमाता है। यह किरदार पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक विचारधारा के संतुलन को खूबसूरती से दर्शाता है। गौरव के किरदार में कई लेयर्स होने के चलते दर्शक खुदको इससे जोड़ पाएंगे।
मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस किरदार को पसंद करेंगे और शो में उसकी अनोखी भूमिका का आनंद उठाएंगे।" ऐसे में क्या गौरव, पुर्वी के लिए परफेक्ट पार्टनर साबित होगा या उसके स्वभाव के चलते उसे कुछ अनचाहे परिणाम का सामना करना पड़ेगा। जानने के लिए देखिए, 'मैं दिल तुम धड़कन' का यह रोमांचक अध्याय, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
टेलीविज़न
Advertisement