Sarabhai vs Sarabhai: Vaibhavi Upadhyay is no more, car fell into a ditch in Himachal Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 9:05 pm
Location
Advertisement

साराभाई वर्सेस साराभाई: नहीं रही वैभवी उपाध्याय, हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी कार

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2023 11:06 AM (IST)
साराभाई वर्सेस साराभाई: नहीं रही वैभवी उपाध्याय, हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी कार
टेलीविजन उद्योग के लिए आज का दिन कठिनाइयों भरा है। इस उद्योग के दो बेहतरीन अदाकारों ने दुनिया का अलविदा कह दिया। अभी अनुपमा के अभिनता का गम कम होना शुरू हुआ था कि समाचार मिला फेमस कॉमेडी शो साराभाई वर्सेस साराभाई के दूसरे सीजन में रोशेश की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस बात की जानकारी साराभाई वर्सेस साराभाई के क्रिएटर और टीवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने दी। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए 11 बजे तक उन्हें मुंबई लाया जाएगा। जेडी मजीठिया से लेकर रूपा गांगुली समेत कई टीवी सेलेब्स ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 32 साल की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में अपने मंगेतर के साथ कहीं जा रही थीं, उनकी कार एक खड़ी मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी। दुर्घटना के बारे में सुनकर एक्ट्रेस के भाई हिमाचल प्रदेश चले गए। करीब 2 हफ्ते पहले वैभवी ने अपने एक वीडियो शेयर किया था, जहां वो हिमाचल में एंजॉय करती नजर आ रही थीं। जिंदगी बहुत अनप्रिडिक्टेबल है- जेडी मजीठिया

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जेडी ने लिखा- ‘जिंदगी बहुत अनप्रिडिक्टेबल है। एक बहुत ही उम्दा अभिनेत्री, अजीज दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेस साराभाई मी जैस्मीन के रोल के लिए जाना जाता है। उनका एक्सीडेंट हो गया। परिजन कुल सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उन्हें मुंबई ले जाएंगे। रेस्ट इन पीस वैभवी।’ एक्टर और डायरेक्टर देवेन भोजानी भई वैभवी के निधन से सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- शॉकिंग! एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और एक करीबी दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेस साराभाई की जैस्मीन के तौर पर जाना जाता है, जिसका निधन हो गया। रेस्ट इन पीस वैभवी।' डायरेक्टर के इस ट्वीट पर एक्ट्रसे रुपाली गांगुली ने पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा- यह सही नहीं हुआ, आप बहुत जल्द चली गईं। मंगेतर को आई है चोट, अस्पताल में चल रहा इलाज

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस का एक्सीडेंट परसो यानी सोमवार को कुल्लू के बंजार में हुआ था। बताया जा रहा है कि वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर संग कार में ट्रैवल कर रही थीं और तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं। लेकिन एक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और सीधे खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट के समय वैभवी के मंगेतर जय सुरेश गांधी भी मौजूद थे। हालांकि उन्हें चोटें आई हैं, इस वक्त उनका इलाज बंजार अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement