Raid 2 has a grand world television premiere on 12th October with Ajay Devgn and Riteish Deshmukh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:57 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

रेड 2 का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 12 अक्टूबर को अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ

khaskhabar.com: बुधवार, 08 अक्टूबर 2025 8:27 PM (IST)
रेड 2 का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 12 अक्टूबर को अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ
मुंबई। कुछ लोग सोचते हैं कि ताकतवर कभी हारते नहीं, भ्रष्टाचारियों को क़ानून कभी छू नहीं पाता; पर इन हालात को बदलने आते हैं अमय पटनायक – एक ऐसे अधिकारी जो कभी भ्रष्ट और शक्तिशाली लोगों के आगे सिर नहीं झुकाते । इस अक्टूबर, ज़ी सिनेमा आपको ‘रेड 2’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ ताकत, धोखे और जबर्दस्त ड्रामा की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म का प्रीमियर देखिए इस रविवार, 12 अक्टूबर को रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको सच और झूठ की जंग में ले जाती है। अजय देवगन अपनी खास स्टाइल, टाइमिंग और जबर्दस्त इंटेंसिटी के साथ अमय पटनायक बनकर लौटे हैं। अजय और रितेश का टकराव फिल्म की जान है – देवगन की शांत ताकत और रितेश के चालाक और दबंग किरदार का कॉम्बिनेशन दर्शकों को बांधे रखता है। कहानी में और भी जान डाल देते हैं सौरभ शुक्ला, रजत कपूर और अमित सियाल जैसे अनुभवी कलाकार। फिल्म के बारे में निर्देशक राज कुमार गुप्ता कहते हैं, “जब हमने पार्ट 1 बनाई थी, तब बस लोग इसे पसंद करें, यही सोचा था। सीक्वल का तुरंत ख्याल नहीं था। लेकिन नई कहानियों ने हमें प्रेरित किया कि इस किरदार को आगे ले जाएं। फिर एक साल तक मैंने और राइटर्स ने मिलकर कहानी तैयार की। अब ‘रेड 2’ अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ घरों में आ रही है, और यह रोमांचक एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर है। और मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ कि दर्शक इसकी तीव्रता को अपने घर बैठे महसूस करें। यह एक ऐसी कहानी है जो शुरू से अंत तक दर्शकों को उनकी सीटों पर बाँधे रखेगी।” अजय देवगन ने कहा, “अमय पटनायक की ईमानदारी और तेज दिमाग हमेशा दर्शकों को पसंद आया है। ‘रेड 2’ में उसकी जंग और बड़ी, कठिन और रोमांचक हो जाती है। अब जब फिल्म ज़ी सिनेमा पर आ रही है, मैं उत्सुक हूँ कि दर्शक वही थ्रिल और ड्रामा अब अपने घर बैठे महसूस कर पाएँगे।“
रितेश देशमुख ने कहा, “सबसे पहले मैं अपने किरदार के अजय देवगन से टकराव को हाइलाइट करना चाहूंगा। वह हमेशा फोकस्ड और कमिटेड रहते हैं। दादा मनोहर भाई चालाक और अप्रत्याशित है। ऐसे किरदार की परतें समझना चुनौतीपूर्ण होता है – फैसले, दबाव, ईमानदारी। एक्शन फिजिकल नहीं, बल्कि दिमागी है और इसे देखना मज़ेदार है। मैं बेहद उत्साहित हूँ कि दर्शक अब यह सब वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में ज़ी सिनेमा पर देख पाएँगे।” ‘रेड 2’ के निर्माता हैं भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ के द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह एक पैनोरमा स्टूडियोज़ प्रोडक्शन है।
‘रेड 2’ में एक बार फिर लौट रहे हैं ईमानदारी और निडरता के प्रतीक, आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (अजय देवगन), जो एक और ताकतवर दुश्मन – दादाभाई (रितेश देशमुख) का सामना करते हैं, जो संत के वेश में छिपा हुआ एक साँप है। क्या अमय पटनायक सच सामने ला पाएंगे, या सिस्टम उनका मिशन को कुचल देगा? जानने के लिए देखिए ‘रेड 2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, रविवार 12 अक्टूबर, रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement