Movies while watching the look on the technical side Reena-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 3:56 pm
Location
Advertisement

TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...

khaskhabar.com : रविवार, 30 जुलाई 2017 2:36 PM (IST)
TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...
मुंबई। ‘क्या मस्त है लाइफ’ और ‘एजेंट राघव-क्राइम ब्रांच’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रीना अग्रवाल खुद में फिल्मों से सीखने की प्रवृत्ति पाती हैं और फिल्म के तकनीकी पक्ष को सीखने की कोशिश करती हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं फिल्में देखना पसंद करती हूं। फिल्में आपको कुछ समय के लिए वास्तविक दुनिया से कहीं दूर ले जाती हैं। मैं उस भावना को पसंद करती हूं। धारावाहिकों में आने से पहले, मैं मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थी। लेकिन अब जब मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं, तो फिल्मों को एक अलग नजरिए से देखती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिल्म देखते समय तकनीकी पक्ष पर गौर करती हूं और उसे सीखने की कोशिश करती हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement