Jay Bhanushali talks about being in love on the show Hum Rahe Na Rahe Hum-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:25 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 जून 2023 11:56 AM (IST)
जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात


मुंबई।अभिनेता जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने की बात कही है। उनका कहना है कि प्यार होने का शुरूआती अहसास हमेशा असली होता है। अभिजात बड़ौत परिवार के जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में बात करते हुए जय, जो शिवेंद्र की भूमिका निभा रहे हैं, ने साझा किया: प्यार होने की शुरूआती भावना हमेशा असली होती है! चल रहे सीक्वेंस के साथ, शिवेंद्र और सुरीली एक दूसरे से मोहित हो गए, बिना एक दूसरे के नहीं रह सकने वाले।

उन्होंने कहा: शिव अच्छे और बुरे में उसके साथ रहने का वादा करता है और उसे आगे बढ़ने और 3 जादुई शब्द, 'आई लव यू!' कहता है। रोमांटिक सीक्वेंस किए हुए काफी समय हो गया है, मेरे लिए अपने रोमांटिक पक्ष में आना एक उत्साहजनक अनुभव था। लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव आएंगे जो दर्शकों को आगे हैरान कर देंगे - इसलिए बने रहें!

'हम रहे ना रहे हम' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement