In the new promo of Roadies - Karma Ya Kand, Ashneer Grover, the gang leaders fight-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 1:55 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

'रोडीज- कर्म या कांड' के नए प्रोमो में अशनीर ग्रोवर, गैंग लीडर्स के बीच हुआ झगड़ा

khaskhabar.com : शनिवार, 27 मई 2023 2:30 PM (IST)
'रोडीज- कर्म या कांड' के नए प्रोमो में अशनीर ग्रोवर, गैंग लीडर्स के बीच हुआ झगड़ा
मुंबई। रियलिटी एडवेंचर शो 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' के निमार्ताओं ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया। प्रोमो में शिव ठाकरे के मास्क वाले अशनीर ग्रोवर के साथ 'कंटेस्टेंट ऑक्शन' को दिखाया गया है, जिसके बाद गैंग लीडर्स के बीच झगड़ा होता है।


व्यूअर्स को पर्सनल इंटरव्यू राउंड की एक झलक देखने को मिलती है, जहां होस्ट सोनू सूद ने खुलासा किया कि कंटेस्टेंट्स को गैंग में लेने के लिए नीलामी होगी और प्रोमो के साथ बोली लगनी शुरू होती हुई। इसमें गैंग लीडर्स के साथ बैठे 'शार्क टैंक 1' के अशनीर ग्रोवर की झलक भी दिखाई गई है।

'कर्म या कांड' की लड़ाई शुरू हो गई है। शो दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करता है। 'रोडीज- कर्म या कांड' का प्रीमियर 3 जून, शाम 7 बजे और उसके बाद हर शनिवार और रविवार को सिर्फ एमटीवी और जियो सिनेमा पर होगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement