I had to give audition for Ishq Gunaah Niki Walia-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 5, 2023 5:45 am
Location
Advertisement

मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया

khaskhabar.com : बुधवार, 19 जुलाई 2017 6:26 PM (IST)
मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया
दो दशकों से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा रहीं अभिनेत्री निकी वालिया ने बताया कि उन्होंने आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्क गुनाह’ में अपने किरदार के लिए ऑडिशन दिया है। निकी और अभिनेता संजय कपूर लंबे समय के अंतराल के बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं।‘अस्तित्व: एक प्रेम कहानी’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री 2006 के बाद धारावाहिक समाप्त होने के बाद नहीं दिखीं। अब वह ‘इश्क गुनाह’ में लैला के रूप में नजर आएंगी, यह एक नकारात्मक भूमिका है। यह तुर्की शो ‘आस्क-आई-मेम्नु’ का भारतीय रीमेक है। निकी ने कहा, ‘मुझे वैध तरीके से इस भूमिका के लिए ऑडिशन देना पड़ा। पिछले साल मैंने उद्योग में अपने कुछ करीबी दोस्तों को संदेश भेजा था कि मैं काम की तलाश में हूं, चाहें फिल्म हो या टीवी।’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement