Advertisement
बिग बॉस 19: 'वीकेंड का वार' में होगा धमाका, नीलम और तानिया मित्तल की क्लास लगाएंगे सलमान खान

प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान ने नीलम से पूछा कि उन्हें प्लेग्राउंड वाले टास्क में करना क्या था? नीलम बोलती हैं, "बुरा-बुरा बोलना था।" तो सलमान पूछते हैं, "तो गौरव ने क्या गलत किया, जिसका गुस्सा आपने पूरे घर पर निकाला?" इस पर नीलम ने बताया कि उनका मन नहीं था, तो इसलिए उन्होंने कुछ करने से मना कर दिया था। तब सलमान ने कहा, "यही प्रॉब्लम है नीलम की, इस घर में आपका जो ओपिनियन है, वो सामने आता ही नहीं। सच कड़वा होता है। आप एक ऐसी कमजोर कंटेस्टेंट हो कि इनको आपसे कोई खतरा नहीं।"
वहीं, नेहल को भी सलमान की ओर से जमकर फटकार मिली। नेहल ने बसीर को फ्लर्टी बताया था। उन्होंने कहा था कि बसीर ने फ्लर्ट करने में अपनी लाइन क्रॉस कर दी। उनके और बसीर के बीच शो में एक अलग एंगल दिखाया जा रहा है, जो सही नहीं है। इस बात पर सलमान ने नेहल को कड़ी चेतावनी दी और उन्हें सावधानी बरतने को कहा। इसके अलावा तान्या मित्तल को भी सलमान ने आड़े हाथ लिया, क्योंकि मालती के घर आने के बाद तान्या का व्यवहार बदल गया है। सलमान ने कहा कि तान्या अब अपने दोस्तों से दूर होती जा रही हैं और ऐसा लगता है जैसे वह इनसिक्योर हो गई हैं।
इसके अलावा, सलमान ने अन्य कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की। उन्होंने अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, शहबाज और फरहाना की जमकर तारीफ की।
बिग बॉस का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों से मालती चाहर के लिए एक खास टास्क करवाया गया, जिसमें उन्हें यह बताना था कि मालती की इमेज पॉजिटिव है या नेगेटिव। अशनूर, अमाल, शहबाज, अभिषेक, जीशान और प्रणित ने मालती को 'ग्रीन फ्लैग', यानी पॉजिटिव, बताया, जबकि बाकी घरवालों ने उन्हें 'रेड फ्लैग', यानी नेगेटिव, माना।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
टेलीविज़न
Advertisement
Traffic
Features


