Advertisement
बिग बॉस 19 : अशनूर-अभिषेक के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह सच्ची दोस्ती है'

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस रिश्ते ने घर के अंदर अशनूर के प्रदर्शन को प्रभावित किया है, तो उनकी मां अवनीत कौर ने कहा, ''बिल्कुल नहीं। दोस्तों और नैतिक समर्थन का होना जरूरी है। दोनों ही अपना-अपना गेम खेल रहे हैं। दरअसल, अशनूर समझ गई है कि उसे अब खुद पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, और वह यह बखूबी कर रही है।''
अशनूर की मां ने आगे कहा, "हर कोई उसके बारे में कुछ न कुछ अच्छी बातें कहता है। मैं यही सलाह दूंगी कि हर चीज पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं होती। कुछ चीजों से बचना और अपनी ऊर्जा बचाना ठीक है। लेकिन, अब वह 'बिग बॉस' के बाद जीवन के एक नए दौर में कदम रख रही है, तो मैं उससे कहूंगी कि जरूरत पड़ने पर बोलें, अपनी गरिमा बनाए रखें, लेकिन जब कोई हद पार करे तो पीछे न हटें।"
‘बिग बॉस 19’ में कुछ दिनों पहले अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच एक बड़ी बहस देखने को मिली थी। इस झगड़े के बाद फरहाना ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए, जिसके बाद अशनूर कौर की आंखों में आंसू आ गए। उनके पैरेंट्स ने बताया कि वह अपनी बेटी को यूं रोता देख काफी दुखी हुए। यही नहीं, वे तो उसे घर से बाहर निकालने के बारे में भी सोचने लगे थे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
टेलीविज़न
Advertisement
Traffic
Features


