Advertisement
'बिग बॉस 16': शालिन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता आया सवालों के घेरे में

मुंबई । रियालिटी शो 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में घर के सदस्य शिव ठाकरे, निमृत कौर, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता और शालिन भनोट के रिश्ते पर चर्चा करते नजर आएंगे। चैनल कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में शिव ठाकरे और निमृत कौर शालिन और टीना के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
शिव को यह कहते सुना जा सकता है, "शालीन टीना, पहले लड़ते हो फिर केयर करते हो इसके बाद फिर इधर आकर कुछ चीज बोलते हो। प्यार करते हो तो पूरी तरह स्वीकार करो।"
इसके बाद अर्चना सौंदर्या से कहती हैं, "अगर ये दोनों बाहर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की तरह रहते हैं, जो बोलेगी मैं करूंगी। दोनो को पता है दोनो का बकरा कट रहा।"
इस पर सौंदर्या जवाब देती हैं, "ये नहीं रहेगा। सिर्फ घुमा रही है कि मेरे पास पास कंटेंट रहे।"
--आईएएनएस
शिव को यह कहते सुना जा सकता है, "शालीन टीना, पहले लड़ते हो फिर केयर करते हो इसके बाद फिर इधर आकर कुछ चीज बोलते हो। प्यार करते हो तो पूरी तरह स्वीकार करो।"
इसके बाद अर्चना सौंदर्या से कहती हैं, "अगर ये दोनों बाहर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की तरह रहते हैं, जो बोलेगी मैं करूंगी। दोनो को पता है दोनो का बकरा कट रहा।"
इस पर सौंदर्या जवाब देती हैं, "ये नहीं रहेगा। सिर्फ घुमा रही है कि मेरे पास पास कंटेंट रहे।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
टेलीविज़न
Advertisement
Traffic
Features
