Bigg Boss 16: Nimrit pleads for help, Archana throws chilli-turmeric water in her eyes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 2:54 am
Location
Advertisement

'बिग बॉस 16': निमृत ने लगाई मदद की गुहार, अर्चना ने आंखों में फेंकी मिर्च-हल्दी का पानी

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 फ़रवरी 2023 12:42 PM (IST)
'बिग बॉस 16': निमृत ने लगाई मदद की गुहार, अर्चना ने आंखों में फेंकी मिर्च-हल्दी का पानी
मुंबई | ऐसा लगता है कि विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में घर के सदस्य पूरी तरह से बदले की मुद्रा में चले गए हैं। पहले के एपिसोड में, अर्चना गौतम, शालिन भनोत और प्रियंका चौधरी की टीम बी ने मंडली - शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और मैक स्टेन द्वारा एक घंटे की यातना झेलने के बाद टास्क जीत लिया।

अपकमिंग एपिसोड में भूमिकाएं उलट जाएंगी और टीम बी मंडली पर अत्याचार करती नजर आएगी। एक प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना निमृत के चेहरे और आंखों में पाउडर लगाने का बदला लेते हुए पानी में हल्दी और मिर्च मिलाकर उसकी आंखों में फेंक देगी।

निमृत दर्द से रोती हुई नजर आ रही है क्योंकि उनका चेहरा और आंखें जल रही हैं।

जिस पर अर्चना कहती हैं, हल्दी का तिलक तो लगाने दो। हमारी भी तो जल रही थी।

टास्क में अर्चना की टीम के साथी प्रियंका और शालिन हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीतने के लिए वे मंडली पर ठंडे पानी के छींटे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement