Bigg Boss 16: Nimrit loses her temper, angrily fights with Archana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 4:55 am
Location
Advertisement

'बिग बॉस 16' : निमृत ने खोया आपा, गुस्से में अर्चना से की लड़ाई

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 1:26 PM (IST)
'बिग बॉस 16' : निमृत ने खोया आपा, गुस्से में अर्चना से की लड़ाई
मुंबई | 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया अर्चना गौतम पर अपना आपा खोती नजर आएंगी। एक प्रोमो के मुताबिक, निमृत जो फिलहाल टिकट टू फिनाले में है, एक टास्क के चलते अर्चना से भिड़ती नजर आई।

बिग बॉस अन्य पांच प्रतियोगियों को निमृत का टिकट टू फिनाले जीतने का एक और मौका देगें। टास्क के बाद अर्चना और निमृत में जमकर कहासुनी हो जाती है।

जैसा कि अर्चना ने निमृत को उकसाया तो निमृत गुस्से में चिल्लाना शुरु कर देती हैं।

निमृत ने अर्चना के व्यवहार का मजाक उड़ाते हुए कहा, "पागल लड़की..अरे अपनी हरकत देख, अपनी भाषा देख, अपनी जबान देख।"

निमृत ने अर्चना को हास्यास्पद महिला कहते हुए कहा, "मैं उसके चेहरे पर चाबुक मारूंगी, पागल।"

दोनों के बीच पिछले एपिसोड से ही झगड़ा चल रहा है।

विवादित शो का फिनाले सिर्फ दो हफ्ते दूर है। इसका आयोजन 12 फरवरी को होना है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement