Bigg Boss 16: Farah Khan slams Tina Dutta and Priyanka Chowdharys behavior-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 4:14 am
Location
Advertisement

'बिग बॉस 16': फराह खान ने टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी के व्यवहार को बताया बेकार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 3:36 PM (IST)
'बिग बॉस 16': फराह खान ने टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी के व्यवहार को बताया बेकार
मुंबई | जैसे ही फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने 'बिग बॉस 16' में वीकेंड के बार को होस्ट किया तो घरवालों की क्लास लगा दी। फराह ने टीना और प्रियंका के व्यवहार की भी आलोचना की।

चैनल कलर्स द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो में फराह को टीना को फटकार लगाते हुए दिखाया गया है।

फराह ने कहा, "उसका दांत टूटना इतना सीरियस है कि घर से बाहर निकल जाए..शालिन नाइटमेयर से गुजर रहा था, उसका मजाक उड़ गया है। टीना और प्रियंका का व्यवहार घिनौना है।"

टीना जवाब देती नजर आ रही हैं, "ये गलत चित्रण हो रहा है।"

इस पर फराह कहती हैं, "टीना, तुम सुन रही हो, नहीं तो मैं बाहर जा रही हूं।"

टीना की नकल करते हुए फराह ने सेट से जाने से पहले अभिनेता से कहा, "इसीलिए लोगों को प्रॉब्लम है..ये एटीट्यूड..बातें करते रहो।"(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement