Advertisement
यशकीरत कौर हेयर का चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए इंडिया कैंप में चयन

चंडीगढ़। शहर की फेसिंग खिलाड़ी यशकीरत कौर हेयर का चयन चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए इंडिया कैंप में किया गया है। कैंप में शामिल होने पर उनकी फेसिंग कोच चरणजीत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शहर के युवा फेसिंग खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं, जिससे युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आएगे।
उन्होंने कहाकि कैंप के बाद फाइनल खिलाडिय़ों का चयन फेडरेशन की तरफ से किया जाएगा। हमें उम्मीद हैं कि वह टीम में भी जगह बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बुधवार को यशकीरत कौर हेयर ने रजत पदक हासिल किया हैं। भारत सरकार के मिशन ओलंपिक के लिए शुरू किए गए अभियान खेलो इंडिया में भी चंडीगढ़ से यशकीरत कौर एकमात्र तलवारबाज है। जिसका चयन हुआ है।
खेलो इंडिया अभियान केतहत पूरे देश में अलग अगल खेलो की टीमों को बनाया है। जो कि अगले ओलंपिक खेलों में देश की ओर से शिरकत करेगी। जो खिलाड़ी इस अभियान के तहत चुने गए हैं। उन्हें एक साल के 1 लाख 20 हजार रुपये भी मिल रहे हैं।
पिछले 3 सालों से लगातार नेशनल चैम्पियनशिप में विनरः
फेसिंग कोच चरणजीत कौर ने बताया कि पहले यशकीरत कौर स्विमिंग चैम्पियनशिप में भाग लेती थी। लेकिन, इनकी बेहतरीन लंबाई होने के कारण मैने सुझाव दिया कि आप को फेसिंग शुरू करनी चाहिए। जिसके बाद से यशकीरत कौर ने फेसिंग खेलना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक से एक पदक अपने नाम करती चली गई। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में नेशनल में एकल और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत रही हैं।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी हैं पदकः
यशकीरत कौर ने इस प्रतियोगिता से पहले भी कई अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जिसमें सन् 2018 में देश के लिए कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा वह स्टेट व नैशनल स्तर पर भी कई पदक जीत चुकी हैं। जबकि खेलो इंडिया की तरफ से उनको अपने कैंप में शामिल किया है।
कोच चरणजीत कौर ने बताया कि वह खेल के प्रति काफी गंभीर रहती हैं। किसी भी चीज को मैनेज करने में भी दक्ष हैं। जिन प्रतियोगिताओं में उन्होंने पदक जीते हैं। उनमें प्रमुख जूनियर एशियन चैम्पियनशिप 2016 जो बहरीन में खेली गई थी। जूनियर एशियन चैम्पियनशिप सिंगापुर में 2017-18 में हुई। वर्ल्ड कप बहरीन में 2017 में 9वां स्थान। जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में जीता कांस्य पदक। कॉमनवेल्थ फेसिंग चैपियशिप-2022 हैं।
उन्होंने कहाकि कैंप के बाद फाइनल खिलाडिय़ों का चयन फेडरेशन की तरफ से किया जाएगा। हमें उम्मीद हैं कि वह टीम में भी जगह बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बुधवार को यशकीरत कौर हेयर ने रजत पदक हासिल किया हैं। भारत सरकार के मिशन ओलंपिक के लिए शुरू किए गए अभियान खेलो इंडिया में भी चंडीगढ़ से यशकीरत कौर एकमात्र तलवारबाज है। जिसका चयन हुआ है।
खेलो इंडिया अभियान केतहत पूरे देश में अलग अगल खेलो की टीमों को बनाया है। जो कि अगले ओलंपिक खेलों में देश की ओर से शिरकत करेगी। जो खिलाड़ी इस अभियान के तहत चुने गए हैं। उन्हें एक साल के 1 लाख 20 हजार रुपये भी मिल रहे हैं।
पिछले 3 सालों से लगातार नेशनल चैम्पियनशिप में विनरः
फेसिंग कोच चरणजीत कौर ने बताया कि पहले यशकीरत कौर स्विमिंग चैम्पियनशिप में भाग लेती थी। लेकिन, इनकी बेहतरीन लंबाई होने के कारण मैने सुझाव दिया कि आप को फेसिंग शुरू करनी चाहिए। जिसके बाद से यशकीरत कौर ने फेसिंग खेलना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक से एक पदक अपने नाम करती चली गई। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में नेशनल में एकल और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत रही हैं।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी हैं पदकः
यशकीरत कौर ने इस प्रतियोगिता से पहले भी कई अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जिसमें सन् 2018 में देश के लिए कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा वह स्टेट व नैशनल स्तर पर भी कई पदक जीत चुकी हैं। जबकि खेलो इंडिया की तरफ से उनको अपने कैंप में शामिल किया है।
कोच चरणजीत कौर ने बताया कि वह खेल के प्रति काफी गंभीर रहती हैं। किसी भी चीज को मैनेज करने में भी दक्ष हैं। जिन प्रतियोगिताओं में उन्होंने पदक जीते हैं। उनमें प्रमुख जूनियर एशियन चैम्पियनशिप 2016 जो बहरीन में खेली गई थी। जूनियर एशियन चैम्पियनशिप सिंगापुर में 2017-18 में हुई। वर्ल्ड कप बहरीन में 2017 में 9वां स्थान। जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में जीता कांस्य पदक। कॉमनवेल्थ फेसिंग चैपियशिप-2022 हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
