Women World Cup 2025: Australia beats India by 3 wickets, Alyssa Healy scores a blistering century-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 8:34 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली का धमाकेदार शतक

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 00:00 AM (IST)
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली का धमाकेदार शतक
विशाखापट्टनम | भारत महिला क्रिकेट टीम को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान भारत को रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित किया। इससे पहले भारत को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त मिली थी। भारत की दमदार शुरुआत, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लिखा इतिहास विशाखापट्टनम की पिच पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना (80 रन) और प्रतिका रावल (75 रन) की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को सशक्त स्थिति में पहुंचाया। मध्यक्रम में हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा ने भी तेज़ पारी खेली, जिससे लगा कि भारत मैच पर पकड़ बना लेगा।
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने उस उम्मीद को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने 142 रन की मैच विनिंग पारी खेली और टीम को 49वें ओवर में जीत की मंज़िल तक पहुंचाया। हीली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड का योगदान
जब हीली आउट हुईं तो ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 50 से ज्यादा रन चाहिए थे। लेकिन अनुभवी एलिस पेरी (47 नाबाद) ने निचले क्रम के साथ संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने करिश्माई प्रदर्शन किया—उन्होंने महज़ 40 रन देकर 5 विकेट झटके और भारत की बल्लेबाजी को बीच में ही झटका दे दिया।
भारत के गेंदबाजों की नाकामी
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि श्री चरणी को 3 विकेट मिले। लेकिन भारत की सबसे बड़ी चिंता — डेथ ओवरों में नियंत्रण की कमी — एक बार फिर सामने आई। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने आख़िरी 10 ओवरों में 90 से ज़्यादा रन जोड़ डाले, जिससे भारत की जीत की उम्मीदें धूमिल हो गईं।
रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नया इतिहास
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा किया।उन्होंने 2024 में श्रीलंका द्वारा बनाए गए 305 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा किया गया सबसे बड़ा सफल रन चेज़ भी है।
भारत की स्थिति अब मुश्किल
लगातार दूसरी हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो गई है। अब टीम को अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा —“हमने 330 रन बनाकर अच्छा स्कोर किया था, लेकिन गेंदबाजी में हम योजनानुसार अमल नहीं कर पाए। हमें अगले मैचों में डिप्लोमैटिक तौर पर सोचकर बॉलिंग करनी होगी।”
हीली की कप्तानी और आत्मविश्वास का कमाल
एलिसा हीली की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी कप्तानी भी शानदार रही। उन्होंने हर ओवर में रणनीतिक फील्डिंग बदलाव किए और भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।उनकी संयमित पारी ने दिखाया कि क्यों ऑस्ट्रेलियाई टीम दुनिया की सबसे स्थिर और संतुलित टीम मानी जाती है।
भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से है, जो इस वक़्त बेहतरीन फॉर्म में है। टीम को अपनी गेंदबाजी और डेथ ओवर रणनीति में सुधार करना होगा। अगर भारत को टूर्नामेंट में टिके रहना है, तो स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को लगातार प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement