Wimbledon allows Russian and Belarusian players to participate as neutral athletes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:14 am
Location
Advertisement

विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी

khaskhabar.com : शनिवार, 01 अप्रैल 2023 11:17 AM (IST)
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
लंदन | रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को इस वर्ष विम्बलडन में तटस्थ एथलीट के रूप में भाग लेने की अनुमति दे दी गयी है। आल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने दोनों देशों के खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध शुक्रवार को हटा दिया जो पिछले वर्ष रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद लगाया गया था।

रूस और बेलारूस से खिलाड़ी तटस्थ एथलीट के रूप में हिस्सा ले सकते हैं बशर्ते वे उन शर्तों का पालन करें जैसे रूस या बेलारूस से कोई धन नहीं लेना (जिसमें उन कंपनियों से प्रायोजन शामिल है जो राज्य द्वारा संचालित या नियंत्रित की जाती हों) और उन्हें रूस और/या बेलारूस देश या उनके प्रशासन और नेताओं को समर्थन नहीं देना शामिल होगा।

यह फैसला ब्रिटिश सरकार, लॉन टेनिस एसोसिएशन और टेनिस में अंतर्राष्ट्रीय अंशधारकों के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद लिया गया है।

लॉन टेनिस एसोसिएशन ने कहा कि जो रूसी और बेलारूसी खिलाड़ी तथा सपोर्ट स्टाफ विम्बलडन तथा अभ्यास टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें तटस्थ घोषणापत्र साइन करना होगा। रूस और बेलारूस को समर्थन देने वाले ध्वज, चिन्ह या अन्य एक्शन स्थलों पर बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement