Advertisement
पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन

विपक्षी टीम की ओर से जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि रोस्टन चेज ने एक विकेट अपने नाम किया।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 81.5 ओवरों का ही सामना कर सकी। इस टीम ने 21 के स्कोर पर जॉन कैंपबेल (10) के रूप में अपना बड़ा विकेट गंवा दिया था।
हालांकि, इसके बाद टैगेनारिन चंद्रपॉल (34) ने एलिक एथनाज के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जुटाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम बिखरने लगी।
वेस्टइंडीज ने 175 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से खैरी पियरे (23) ने एंडरसन फिलिप्स (नाबाद 24) के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया।
इनके अलावा, एलिक एथनाज ने 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन टीम के खाते में जोड़े।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 82 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में भारत की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने की है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features


