Advertisement
ऊना इलेवन ने हिमाचल महासभा द्वारा आयोजित इंटर मेंबर क्रिकेट टूर्नामेंट जीता
ऊना इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 119 रन बनाए। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमीरपुर टाइगर की टीम ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया लेकिन 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई। विजेता टीम को एडवोकेट अरविंद मुदगिल और रनर अप टीम को डॉक्टर प्रोफेसर अनुज ने ट्रॉफी और मेडल पहना कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनुज, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस, पंजाब विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने महासभा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की अपील की। टूर्नामेंट का आयोजन महासभा के खेल सचिव संजीव शर्मा और शविन्द्र मंढोत्रा की देखरेख में हुआ।
महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए एडवोकेट अरविंद मोदगिल, सीएस इंफोटेक, शैल्वी हॉस्पिटल, समर होम्स, और गार्डवेल एंटरप्राइजेज का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। मैच में प्रकाश डोगरा को बेस्ट बॉलर, अनिल भारद्वाज को बेस्ट बैट्समैन, विपुल शर्मा को बेस्ट फील्डर व गुरदीप राणा को बेस्ट विकेटकीपर घोषित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement