The state-level Mahila Shakti Chess Championship began in Bhiwani, with national players showcasing their prowess on the chessboard.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 8:48 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

भिवानी में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय महिला शक्ति शतरंज चैंपियनशिप, नेशनल खिलाड़ियों ने बिसात पर दिखाया दम

khaskhabar.com: रविवार, 05 अक्टूबर 2025 4:44 PM (IST)
भिवानी में शुरू हुई प्रदेश स्तरीय महिला शक्ति शतरंज चैंपियनशिप, नेशनल खिलाड़ियों ने बिसात पर दिखाया दम
भिवानी। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) से मान्यता प्राप्त और भारत सरकार से आयकर छूट प्राप्त हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) की ओर से शनिवार को हलवासिया विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिवानी में प्रदेश स्तरीय महिला शक्ति शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत किया गया है। चैंपियनशिप का उद्घाटन महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना के नेतृत्व में हुआ। नेशनल खिलाड़ियों ने दिखाई शह-मात की रणनीति
चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर-13, अंडर-19 और ओपन वर्ग में कई रोमांचक मुकाबले हुए। महिला खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर दमदार चालें चलकर शानदार प्रदर्शन किया। कई नेशनल खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शह-मात देते हुए सेमीफाइनल और फाइनल दौर में प्रवेश किया।
पहले दिन के प्रमुख परिणाम
बापोड़ा की पूनम ने डोमेश को, सीमा ने निशांत को, केएम स्कूल के विहान आचार्य ने साक्षी को, हिमेश ने विनायक को, वैश्य मॉडल स्कूल के प्रणय ने आर्यन को और अंशुल ने कृषिव को मात दी।
इसी तरह केएम स्कूल की अर्पिता ने होशिका, भिवानी के कनिष्क सोनी ने अवनी तंवर, हलवासिया स्कूल के कार्तिक ने अथर्व तंवर, कौशल ने राघव, साहिल ने मनन, केशव ने छवि कौशिक, आरव ने समर्थ, भाविका ने तेजस्वी, तथा पीयूष ने चिराग को पराजित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
इस अवसर पर देश-प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति डिजिटल माध्यम से जुड़े।
हरियाणा सरकार के वरिष्ठ आईएएस टीएल सत्यप्रकाश, सीबीआई के सीनियर आईपीएस अश्विन शैणवी, वित्त मंत्रालय से आईएएस डॉ. गरिमा मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिंदर कौर, लोकसभा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव मुनीष शर्मा (आईएएस) तथा चरखी दादरी के उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इन अधिकारियों ने कहा कि शतरंज न केवल एक दिमागी खेल है, बल्कि यह बच्चों में ध्यान, स्मरण शक्ति और रणनीतिक सोच विकसित करता है। नई शिक्षा नीति के तहत खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाना, विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में बड़ा कदम है।
चयनित खिलाड़ी होंगे नेशनल में शामिल
एचसीए के प्रदेश महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि जो खिलाड़ी अधिकतम मैच जीतेंगे, उन्हें जिला टीम में शामिल किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी आगामी नेशनल महिला शक्ति शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement