Team selection for state level under-14 cricket competition on 9 November in Dausa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 1:41 am
Location
Advertisement

राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम चयन 9 नवंबर को दौसा में

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 1:34 PM (IST)
राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम चयन 9 नवंबर को दौसा में
दौसा। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-14 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ की टीम का चयन 9 नवंबर को सुबह 9 बजे राजेश पायलट स्टेडियम पर किया जाएगा।

ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव बृजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि चयन ट्रायल में वही खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो कम से कम गत तीन वर्ष से ज़िले में स्थायी निवास कर रहे हों। ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को कंप्यूटर जेनरेटेड जन्म प्रमाण पत्र, अंतिम 3 वर्ष की मार्क शीट, खिलाड़ी का और माता पिता का आधार कार्ड, माता पिता का वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट ( इनमें से कोई एक) सभी डॉक्यूमेंट्स ओरिजिनल लाने अनिवार्य हैं। इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते है जिनका जन्म 1.9.2010 से 31.8.2012 के बीच हुआ है।
डीसीए के सचिव बृजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि टीम में खिलाड़ियों के निष्पक्ष चयन के लिए ट्रायल में संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। उसके बाद संभावित खिलाड़ियों का आपस में दो टीम बनाकर मैच करायेंगे। उस मैच की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement