Advertisement
IPL में चेन्नई-गुजरात स्टार रैना ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, ये हैं टॉप-10

नई दिल्ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के नेतृत्व में पिछली बार गुजरात लॉयंस टीम आईपीएल-9 में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही थी। रैना पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-10 में भी गुजरात की कमान संभालने को तैयार है। रैना आईपीएल की शुरुआत से ही इस टी20 टूर्नामेंट का प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं।
रैना के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले हैं। रैना 147 मैच में 33.59 के औसत से 4098 रन बना चुके हैं, जिनमें 28 अर्धशतक और एक शतक (नाबाद 100 रन) शुमार है। रैना ने 42.08 के औसत से 24 विकेट भी चटकाए हैं। रैना गुजरात से पहले आठ सत्र तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले 9 और खिलाडिय़ों का प्रदर्शन :-
रैना के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले हैं। रैना 147 मैच में 33.59 के औसत से 4098 रन बना चुके हैं, जिनमें 28 अर्धशतक और एक शतक (नाबाद 100 रन) शुमार है। रैना ने 42.08 के औसत से 24 विकेट भी चटकाए हैं। रैना गुजरात से पहले आठ सत्र तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले 9 और खिलाडिय़ों का प्रदर्शन :-
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
