Sunil Narine have best economy rate in IPL, see top 10 bowlers who have bowled more than 150 overs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:10 pm
Location
Advertisement

IPL : एक ओवर में सबसे कम रन देते हैं सुनील नरेन, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017 3:05 PM (IST)
IPL : एक ओवर में सबसे कम रन देते हैं सुनील नरेन, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के स्पिनर सुनील नरेन ने वर्ष 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना शुरू किया था। नरेन तब से ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। नरेन अब तक आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज हैं। नरेन का इकोनोमी रेट (रन प्रति ओवर) 6.18 है। नरेन के 261.5 ओवर में 1619 रन बने हैं।

नरेन ने 66 मैच में 19.04 के औसत से 85 विकेट लिए हैं। नरेन छह दफा पारी में चार या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण 19/5 विकेट है। आईपीएल में नरेन कुछ खास लय में नजर आते हैं और बल्लेबाज उनकी गेंदों पर चकमा खाकर ज्यादा रन नहीं बटोर पाते हैं। वैसे 28 वर्षीय नरेन ने अब तक 6 टेस्ट, 65 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं।

अब हम नजर डालेंगे आईपीएल में कम से कम 150 ओवर डालकर सबसे बढिय़ा इकोनोमी रेट रखने वाले 9 और गेंदबाजों पर :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement