Shri JJT University won the West Zone Inter University Badminton Tournament-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:50 pm
Location
Advertisement

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाजी मारी

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 7:29 PM (IST)
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाजी मारी
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की जीत से बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन: शीर्ष चार टीमों का ऑल इंडिया टूर्नामेंट में चयन


झुंझुनूं। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट (महिला वर्ग) 2023-24 का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गए नॉकआउट लीग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कुल छह मैचों के आधार पर विजेता का निर्णय हुआ, जिसमें श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा दूसरे स्थान पर रहा। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे चौथे स्थान पर रहा। चारों यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन महिला वर्ग टूर्नामेंट जो 3 से 6 दिसंबर श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में ही होना है उसके लिए क्वालीफाई किया है। जहां देश भर के चारों जोन से क्वालीफाई कर कुल 16 टीम भाग लेने जा रही हैं।

अंतिम दिन के लीग मैचों का स्कोर

जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया पहले मैच में महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर को 3-0 से शिकस्त दी। दूसरे मैच में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे को 3-0 से मात दी। तीसरे मुकाबले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे को 2-1 से हराया।
चौथे लीग मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा को 2-1 से मात दी। पांचवे मैच में महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा ने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे को 2-1 से शिकस्त दी और अंतिम मैच में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर को 2-1 से हराया।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने चारों टीमों का स्वागत करते हुए उनके ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके अनुशासन और उत्कृष्ट खेल के लिए सराहा और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को आत्मविश्वास और कौशल विकसित करने में मदद करती हैं। खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी ऑफिशियल्स और कमिटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टेक्निकल डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ सूर्य कुमार यादव की निष्पक्ष और समर्पित भूमिका के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी कमिटी सदस्यों ने पूरे आयोजन के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियाँ निष्ठा और समर्पण से निभाईं, जो इस सफल आयोजन का प्रमुख कारण रहा। साथ ही इस अवसर पर इस अवसर पर संपदा निदेशक इंजि. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. अनिल कुमार, डॉ नाजिया हुसैन, डॉ विजयमाला, कपिल जानू, विक्रम सिंह, कोच हरेंद्र मलिक और मीनू राणा समेत यूनिवर्सिटी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement