Shikhar Dhawan completes 6000 runs in t20 cricket, becomes 6th indian batsman, see...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:44 am
Location
Advertisement

शिखर धवन ने पार किया यह आंकड़ा, बने छठे भारतीय बल्लेबाज

khaskhabar.com : रविवार, 01 जुलाई 2018 3:38 PM (IST)
शिखर धवन ने पार किया यह आंकड़ा, बने छठे भारतीय बल्लेबाज
नई दिल्ली। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय जोरदार फॉर्म में हैं। धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में खास योगदान दिया था। इसके बाद वे अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में शतक ठोकने में सफल रहे। अब उन्होंने आयरलैंड में भी अपनी धमक दिखाई है।

धवन ने डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच में 45 गेंदों पर 5 चौकों और उतने ही छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। धवन के इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन हो गए हैं और वे यह आंकड़ा पार करने वाले छठे भारतीय हैं। 32 वर्षीय धवन के 214 मैच में 6056 रन हैं। उनका औसत 32.21 और स्ट्राइक रेट 123.03 है। वे सात अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 95 रन है।

अब हम नजर डालेंगे टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 भारतीयों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement