Shahrukh of Tonk became the new champion of Rajasthan Carrom-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 8:29 pm
Location
Advertisement

टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 3:35 PM (IST)
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
अजमेर। राजस्थान कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में टोंक के शाहरुख खान राजस्थान कैरम के नए चैंपियन बन गए हैं। देर रात तक चले कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में टोंक के शाहरुख खान ने पुरुष स्पर्धा के फाइनल मैच में जयपुर के शोएब को 24-19, 18-25, 25-16 से हरा दिया।
राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि टीम इवेंट की चैंपियनशिप जयपुर जिले ने टोंंक जिले को 2-1 के स्कोर से हराकर जीत ली। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल पुरुष चैंपियनशिप के मैच खेले गए। इसमें जयपुर के शोएब ने जयपुर के फजल अहमद को 25-21, 18-25, 25-17 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में टोंंक के शाहरुख ने टोंक के ही अंसार को 25-14, 25-16 से हराया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए पुरुष स्पर्धा मैच में विगत बार के चैंपियन फजल अहमद ने टोंक के अंसार को 25-21 तथा 25-18 के स्कोर से हरा दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी थे। रामचंद्र चौधरी और कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने विजेताओं को ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement