MS Dhoni and Virat Kohli plan special cap tribute for Indian Armed Forces -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:21 pm
Location
Advertisement

धोनी-कोहली की सशस्त्र बलों के सम्मान के लिए विशेष कैप मुहिम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 मार्च 2019 3:08 PM (IST)
धोनी-कोहली की सशस्त्र बलों के सम्मान के लिए विशेष कैप मुहिम
रांची। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के पास अगर पिंक टेस्ट और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के पास पिंक वनडे है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच से टीम इंडिया के लिए एक नई मुहिम शुरू कर दी है।

इसके तहत भारतीय टीम हर साल एक मैच में सेना जैसी कैप पहनकर उतरेगी। इसके पीछे मकसद भारतीय सेना का सम्मान और उसके द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देना है। इस मुहिम की पहल लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने की है।

यह मुहिम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे से शुरू हुई है और अब हर साल भारतीय टीम अपने घर में एक मैच में सेना जैसी कैप पहनकर मैदान पर उतरेगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि धोनी का सेना के प्रति प्यार जगजाहिर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement