Advertisement
इंग्लैंड की एशेज टीम में शामिल हुए मोईन अली, रिटायरमेंट से आए बाहर
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को एक बयान में कहा, वारविकशायर के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर मोइन अली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 16 जून 2023 से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले दो एशेज टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट प्रबंध निदेशक रॉब की कहने पर अपने फैसले को पलट दिया है।
इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, हम टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में इस सप्ताह की शुरूआत में मो (मोईन अली) के पास गए। मोईन टीम में शामिल होने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं। उनके विशाल अनुभव से हमारे एशेज अभियान को फायदा होगा।
ऑफ स्पिनर ने 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2,914 टेस्ट रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में 195 विकेट अपने नाम किए हैं। वह 16 जून को एजबेस्टन में पहले टेस्ट के दौरान अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement