Manraj, Rakshita to lead Indian team in Dutch and German juniors-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:37 am
Location
Advertisement

मनराज, रक्षिता डच और जर्मन जूनियर में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023 12:43 PM (IST)
मनराज, रक्षिता डच और जर्मन जूनियर में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे
नई दिल्ली | भारत का नंबर 33 पुरुष एकल शटलर मनराज सिंह और महिला एकल शटलर रक्षिता श्री एस. डच जूनियर इंटरनेशनल और जर्मन जूनियर 2023 में 19 सदस्यीय राष्ट्रीय दल का नेतृत्व करेंगे। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 1 से 12 मार्च तक होने वाली साल की पहली दो प्रमुख जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री स्पर्धाओं के लिए शटलरों को चुनने के लिए चार दिवसीय चयन ट्रायल प्रक्रिया आयोजित की थी। नामों को अंतिम रूप देने के लिए चयन ट्रायल 24 जनवरी से 27 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए गए।
पुरुष एकल वर्ग में मनराज सिंह शीर्ष पर रहे और उसके बाद आयुष शेट्टी, लोकेश रेड्डी के. और गगन ने बाजी मारी।
जबकि, उदीयमान महिला एकल शटलर रक्षिता श्री एस. महिला एकल ग्रुप का नेतृत्व करेंगी।
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, यह उभरते हुए भारतीय शटलरों का एक अच्छा ग्रुप है। वे जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने चयन ट्रायल में भी अपनी क्षमता साबित की है। इस तरह से उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की है। इन सभी में पोडियम पर फिनिश करने की क्षमता है। मुझे उम्मीद है कि वे इन आयोजनों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
इस बीच, भव्य छाबड़ा-परम चौधरी पुरुष युगल की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि फॉर्म में चल रहे दिव्यम अरोड़ा-मयंक राणा दूसरी जोड़ी के रूप में टीम में जगह बनाएंगे।
महिला युगल जोड़ी वेन्नाला के-श्रेयांशी वालिशेट्टी जिन्होंने हाल ही में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वैष्णवी खडकेकर-सानिया सिकंदर के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन करने की इच्छुक होंगी।
डच जूनियर इंटरनेशनल 2023 हार्लेम में 1 मार्च से शुरू होगा, जबकि जर्मन जूनियर 2023 मार्च 8 से बर्लिन में खेला जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement