Advertisement
मणिका बत्रा करियर की सर्वश्रेष्ठ 33वीं रैंकिंग पर

नई दिल्ली | भारतीय टेबल टेनिस स्टार मणिका बत्रा ताजा टेबल टेनिस रैंकिंग में तीन स्थान उठकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 33वें स्थान पर पहुंच गयी हैं।
मणिका ने पिछले सप्ताह डब्लूटीटी कन्टेंडर दोहा में सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान की छलांग लगाई है।
27 वर्षीय मणिका ने पिछले वर्ष फरवरी में टॉप 50 में प्रवेश किया था और पूरे वर्ष इसी रैंकिंग के दौरान रही थीं।
इस बीच सत्यन गणशेकरन एक स्थान गिरकर 40वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन वह रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बने हुए हैं। राष्ट्रीय चैंपियन अचंत शरत कमल एक स्थान उठकर लिस्ट में 46वें स्थान पर आ गए हैं
--आईएएनएस
मणिका ने पिछले सप्ताह डब्लूटीटी कन्टेंडर दोहा में सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान की छलांग लगाई है।
27 वर्षीय मणिका ने पिछले वर्ष फरवरी में टॉप 50 में प्रवेश किया था और पूरे वर्ष इसी रैंकिंग के दौरान रही थीं।
इस बीच सत्यन गणशेकरन एक स्थान गिरकर 40वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन वह रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बने हुए हैं। राष्ट्रीय चैंपियन अचंत शरत कमल एक स्थान उठकर लिस्ट में 46वें स्थान पर आ गए हैं
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
