Junior Shooting World Cup - Restraint gives India a golden start in Germany-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 30, 2023 1:22 am
Location
Advertisement

जूनियर निशानेबाजी विश्व कप - संयम ने भारत को जर्मनी में स्वर्णिम शुरुआत दिलाई

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 07:59 AM (IST)
जूनियर निशानेबाजी विश्व कप - संयम ने भारत को जर्मनी में स्वर्णिम शुरुआत दिलाई
नई दिल्ली, । जर्मनी के सुहल में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप जूनियर में चंडीगढ़ के युवा संयम ने भारत को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। संयम ने फाइनल में 238 का स्कोर किया और दक्षिण कोरिया के किम मिनसेओ को दूसरे स्थान पर पीछे छोड़ दिया। कोरियाई खिलाड़ी ने रजत के लिए 236.0 का स्कोर किया, जबकि चीनी ताइपे के लिउ हेंग यू को कांस्य पदक मिला, जो 24 शॉट के फाइनल के 22वें शॉट के बाद झुक गए, उस समय कोरियाई खिलाड़ी से 216.9, 0.2 का स्कोर पीछे था।

अन्य नतीजों में भारत के सुरुचि इंदर सिंह भी महिला पिस्टल फाइनल में पहुंचे और 154.1 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे। जूनियर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में अमित शर्मा इस स्पर्धा में एकमात्र भारतीय फाइनलिस्ट थे और प्रतिष्ठित पदक से चूकने के कारण चौथे स्थान पर रहे। इटालियन लुका अरिघी ने इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

अन्य भारतीयों में उर्वा चौधरी महिला एयर पिस्टल स्पर्धा में 560 के क्वालीफिकेशन राउंड स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रहीं। संयमी ने 571 के साथ तीसरा क्वालीफाई किया था, जबकि क्वालीफाइंग में सुरुचि 571 के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

पुरुषों की पिस्टल स्पर्धाओं में अभिनव चौधरी 570 के क्वालिफिकेशन राउंड स्कोर के साथ शीर्ष आठ के करीब पहुंच गए, जिससे वह नौवें स्थान पर रहे। तीसरे भारतीय दावेदार शुभम बिस्ला 568 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहे।

जूनियर पुरुष और महिला स्कीट क्वालिफिकेशन राउंड भी आज से शुरू हो गए। पुरुषों की स्कीट में रितु राज बुंदेला, अभय सिंह सेखों और मुनेक बतूला प्रतिस्पर्धा में हैं, जबकि राइजा ढिल्लों, मुफद्दल जारा दीसावाला और संजन सूद महिलाओं की स्कीट में भारतीय उम्मीदें लेकर चल रहे हैं।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को मिक्स्ड टीम राइफल और पिस्टल दोनों सहित रोस्टर पर चार फाइनल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement