Jaipur lawyers defeated other lawyers in a two-day T20 cricket match-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 1:27 pm
Location
Advertisement

दो दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच में जयपुर के वकीलों ने वकीलों को ही हराया

khaskhabar.com : रविवार, 10 नवम्बर 2024 9:08 PM (IST)
दो दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच में जयपुर के वकीलों ने वकीलों को ही हराया
जयपुर। स्वर्गीय माया देवी शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट की दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इसमें द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर विजेता बनी। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने फाइनल में दी बार एसोसिएशन जयपुर को हराया 27 रनों से हराया।

द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने बताया कि द राइजिंग राजस्थान क्रिकेट अकादमी जगतपुरा में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया शनिवार को मुख्य अतिथि न्यायाधिपति अशोक जैन व विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि रविवार को में खेले गए फाइनल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने पुरस्कार वितरण किए। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड सिद्धार्थ लोमरोर को मिला। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच भी सिद्धार्थ लोमरोर ही रहे।
टूर्नामेंट के संयोजक विवेक शर्मा एवं के कन्वीनर राजेश कर्नल ने बताया दो दिवसीय टूर्नामेंट में उप विजेता दी बार एसोसिएशन जयपुर की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, परंतु विजेता नहीं बन पाई। वहीं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर की टीम ने अपने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम के अंत में द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव अखिलेश जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement