IPL-10: KKR elects to bowl first against gujrat in rajkot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 23, 2023 4:03 pm
Location
Advertisement

IPL : गंभीर-लिन की रिकार्ड शतकीय साझेदारी के दम पर जीता कोलकाता

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 अप्रैल 2017 11:23 PM (IST)
IPL : गंभीर-लिन की रिकार्ड शतकीय साझेदारी के दम पर जीता कोलकाता
राजकोट। कप्तान गौतम गंभीर (76 नाबाद) और क्रिस लिन (93 नाबाद) की सलामी जोड़ी के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शुक्रवार को गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की है। गुजरात ने कोलकाता को 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोलकाता ने ओवरों में 14.5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 10 विकेट रहते हुए हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। गंभीर और लिन ने कोलकाता का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिलाई। इन दोनों ने 12.40 की औसत से रन जोड़े।

लिन ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में कोलकाता की तरफ दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। इन दोनों के बीच यह साझेदारी आईपीएल में कोलकाता की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। लिन ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करेत हुए छह छक्के और आठ चौके लगाए। वहीं कप्तान गंभीर ने 48 गेंदें खेलीं और 12 चौके लगाए। इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 183 रन बनाए। कप्तान सुरेश रैना (68) के अलावा दिनेश कार्तिक ने 47 रनों का योगदान दिया और कप्तान के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

रैना को हालांकि अपनी पारी में तीन बार जीवनदान मिला। छठे ओवर में कुलदीप यादव ने उनका मुश्किल कैच छोड़ा। युसूफ पठान ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर सीमा रेखा पर उनका कैच टपकाया। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैंट बाउल्ट ने उनका बेहतरीन कैच लपका, लेकिन अपने आप को बाउंड्री के बाहर गिरता देख तुरंत गेंद छोड़ दी। रैना ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ा। कोलकाता ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ब्रैंडन मैक्कलम (35) और जैसन रॉय (14) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 3 ओवर तक टीम के खाते में 22 रन डाल दिए थे। चौथे ओवर की पहली गेंद पर रॉय, पीयूष चावला की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पठान के हाथों लपके गए।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement