Advertisement
वीरू ने किंग्स इलेवन पंजाब के इन खिलाडियों का लिया नाम

इंदौर। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की धूम मचने में ज्यादा देरी नहीं है। पहला मुकाबला पांच अप्रैल को खेला जाएगा। सभी आठों टीमें जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच किंग्स इलेव पंजाब के क्रिकेट संचालन प्रमुख पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भरोसा जताया है कि तेज गेंदबाज वरुण आरोन और वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डेरेन सैमी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के जुडऩे से टीम को मजबूती मिलेगी।
सहवाग ने शनिवार को कहा कि आरोन, टी नटराजन और सैमी जैसे नए खिलाडिय़ों के आने से टीम नए कौशल और विचारों के साथ उतरेगी। यहां आयोजित शिविर में हमारी आक्रामक, साहसिक और बेपरवाह शैली की क्रिकेट को विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा। शिविर होल्कर स्टेडियम में लगाया जा रहा है। सहवाग ने कहा कि हमने आईपीएल-10 से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं और क्रिकेट शिविर सफल सत्र के लिए पहली सीढ़ी होगा।
सहवाग ने शनिवार को कहा कि आरोन, टी नटराजन और सैमी जैसे नए खिलाडिय़ों के आने से टीम नए कौशल और विचारों के साथ उतरेगी। यहां आयोजित शिविर में हमारी आक्रामक, साहसिक और बेपरवाह शैली की क्रिकेट को विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा। शिविर होल्कर स्टेडियम में लगाया जा रहा है। सहवाग ने कहा कि हमने आईपीएल-10 से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं और क्रिकेट शिविर सफल सत्र के लिए पहली सीढ़ी होगा।
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
