Indian Wells: Medvedev in semi-finals despite injury-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:22 am
Location
Advertisement

इंडियन वेल्स: चोट के बावजूद मेदवेदेव सेमीफाइनल में

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 मार्च 2023 1:48 PM (IST)
इंडियन वेल्स: चोट के बावजूद मेदवेदेव सेमीफाइनल में
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। दानिल मेदवेदेव ने टखने की चोट के बावजूद स्पेन के डेविदोविच फोकिना को 6-3, 7-5 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में मेदवेदेव का मुकाबला 14वीं सीड अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो से होगा।

24 घंटे पहले वह अपना टखना चोटिल कर बैठे थे लेकिन 23वीं सीड खिलाड़ी को बुधवार को लगातार सेटों में हरा दिया। यह उनकी 18वीं लगातार सेटों की जीत है।

मेदवेदेव के पास शनिवार को तियाफो के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ने से पहले दो दिन का अवकाश रहेगा। उनका अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 का करियर रिकॉर्ड है।

तियाफो ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 6-4, 6-4 से हराकर अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल में जगह बनायी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement