India has become the capital of womens boxing: IBA President Kremlev-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:26 pm
Location
Advertisement

भारत महिला मुक्केबाजी की राजधानी बन गया: आईबीए अध्यक्ष क्रेमलेव

khaskhabar.com : बुधवार, 15 मार्च 2023 10:55 AM (IST)
भारत महिला मुक्केबाजी की राजधानी बन गया: आईबीए अध्यक्ष क्रेमलेव
नई दिल्ली | इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने मंगलवार को भारत को महिला मुक्केबाजी की राजधानी बताया है, क्योंकि देश आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के साथ सबसे बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए तैयार है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट भारत में तीसरी बार हो रहा है। यह चैंपियनशिप के इतिहास में किसी भी देश के लिए सबसे ज्यादा है। पिछले दो संस्करण 2006 और 2018 में नई दिल्ली में हुए थे।

क्रेमलेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "भारत महिला मुक्केबाजी की राजधानी बन गया है और अब हम एक साथ ऐतिहासिक क्षण देख रहे हैं। आम तौर पर 250 से 260 मुक्केबाज इस तरह की चैंपियनशिप में भाग लेते हैं, लेकिन इस साल यह एक बड़ी चैंपियनशिप है।"

टूर्नामेंट के आगामी 13वें सीजन में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले 65 देशों के 300 से अधिक मुक्केबाजों की भागीदारी के साथ-साथ 12 भार वर्गों में 20 करोड़ रुपये का बड़ा पुरस्कार होगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement