India gave England a target of 608 runs, England 72/3 till stumps; Gill historic performance, Akash Deep shined-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 5:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया, स्टंप्स तक इंग्लैंड 72/3; गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आकाश दीप चमके

khaskhabar.com: रविवार, 06 जुलाई 2025 00:14 AM (IST)
भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया, स्टंप्स तक इंग्लैंड 72/3; गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आकाश दीप चमके
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 608 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 72 रन पर अपने 3 अहम बल्लेबाजों को गंवा चुकी है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मेहमान टीम पर दबाव बना दिया है।

स्टंप्स तक ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से आकाश दीप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जो रूट (6) और बेन डकेट (25) को बोल्ड किया। जबकि मोहम्मद सिराज ने ओपनर जैक क्रॉली को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजा।
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य दिया। इस पारी के नायक रहे कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने 161 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
गिल ने रचा इतिहास, एक मैच में बनाए 430 रन
शुभमन गिल ने इस टेस्ट मैच में कुल 430 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे एक टेस्ट मैच में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए। इस तरह उन्होंने सुनील गावस्कर का 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया गया 344 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
गिल अब एक टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ सुनील गावस्कर ने ही किया था।
भारत ने पहली बार एक टेस्ट में बनाए 1000 से अधिक रन
इस मैच में टीम इंडिया का कुल स्कोर 1,014 रन रहा। पहली पारी में भारत ने 587 और दूसरी में 427 रन बनाए। यह भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार है जब टीम ने एक ही मैच में 1000 से अधिक रन बनाए हों।
विराट कोहली का रिकॉर्ड भी टूटाशुभमन गिल ने इस प्रदर्शन के साथ विराट कोहली के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। कोहली ने 2017 में दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 243 और 50 रन की पारियां खेली थीं, कुल 293 रन। गिल अब इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।
पहली पारी में भारत को 180 रन की बढ़त
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाकर 180 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी, जिसने मैच का रुख पहले ही भारत की ओर मोड़ दिया था।
मुकाबला अब पूरी तरह भारत के पाले में
अब मुकाबले की तस्वीर साफ होती जा रही है। इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 536 रन की जरूरत है और उसके सात विकेट शेष हैं। भारत की गेंदबाज़ी यूनिट, खासतौर से युवा आकाश दीप और अनुभवी मोहम्मद सिराज ने जिस तरह शुरुआत में झटके दिए हैं, उससे लग रहा है कि इंग्लैंड की राह बेहद मुश्किल होने वाली है।
अगर भारतीय गेंदबाज़ इस प्रदर्शन को पांचवें दिन भी जारी रखते हैं, तो टीम इंडिया यह टेस्ट मैच बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में अहम बढ़त बना सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement