Advertisement
आईसीएआई जयपुर बनी सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 विजेता
टीम के खिलाड़ी सीए सुरेश सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने 28 रन बनाये और गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जयपुर के सीए सुनील मेहता ने जीता, जिन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट झटके। बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी जयपुर के सीए सिद्धार्थ सांड को मिला, जिन्होंने 5 मैचों में 189 रन बनाये।
गौरतलब है की सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल (सीआईआरसी) के अन्तर्गत सात राज्य अर्थात् उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड आते है और इनमे कुल 50 शाखाओ में से 16 ब्रांचों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और उपाध्यक्ष सीए विकास यादव पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम जयपुर के साथ उपस्थित रहे और उन्हें लगातार मोटिवेट करते रहे। उनका उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन टीम के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा, जिससे खिलाड़ियों में जोश और आत्मविश्वास बना रहा।
उन्होंने सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 में जयपुर टीम की शानदार जीत पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट 9 से 12 नवंबर 2024 तक नोएडा में आयोजित किया गया जो की एक क्षेत्रीय स्तर पर प्रमुख लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट था। जयपुर टीम ने अपने शानदार खेल और अनुशासित प्रदर्शन से टूर्नामेंट में अन्य सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी और विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इस जीत के साथ जयपुर शाखा ने न केवल अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि एकता, जोश और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण भी पेश किया। टीम की इस सफलता ने जयपुर ब्रांच के सदस्यों और समर्थकों में उत्साह का संचार किया है और यह उपलब्धि जयपुर शाखा के लिए गौरव का विषय बन गई है।
टीम के कप्तान सीए अमित तोषनीवाल और वाईस कप्तान सीए कुलदीप शर्मा ने कहा की हमारी टीम ने सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 के विजेता बनने के लिए कड़ी मेहनत की। हर खिलाड़ी मैदान में अपना सम्पूर्ण प्रदर्शन, आत्म-समर्पण और सौहार्द के साथ खेला, जिसका परिणाम यह है कि हम चैंपियन बने और जयपुर शाखा का नाम रोशन किया। यह जीत हमारे लिए गर्व का पल है, और मैं अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement