Advertisement
हरविंदर नैन के शतक से अड्डा क्रिकेट क्लब का फाइनल में प्रवेश, ट्राईसिटी क्लब 66 रन से हारा
टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अड्डा क्रिकेट क्लब के ओपनर्स डाक्टर लूथरा ( 25 रन ) व हरविंदर नैन (148 नाबाद, 50 बालों में एक सिक्सर व 29 चोकों के साथ) ने टीम को एक अच्छी नींव बनाकर दी।
जिस पर बाद में सिकंदर राणा (25 ), राहुल कपानी (16) व कमल अरोड़ा (15 नाबाद) ने टीम के स्कोर को पहाड़नुमा उंचाई प्रदान की। ट्राई सिटी के गेंदबाज, अंकेश, रवी व राहुल ने 1-1 विकेट हासिल किया। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए ट्राई सिटी टीम भरकस कोशिश के बावजूद टीम 17.3 ओवर में 167 रन पर सिमट कर 66 रन से पिछड़ गयी।
अश्वनी ने 54 , गौरव 25, रवी 22, व राहुल ने नाबाद 18 रन बनाए। अड्डा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज, आशीष ने 3, चेतन शर्मा ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया जबकि 1-1 विकेट सिकंदर राणा,कमल जोशी,व प्रिंस ने हासिल किया। मैन ऑफ द मैच अवार्ड अड्डा के शतकवीर हरविंदर नैन के हिस्से में आया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी हरविंदर नैन ने हासिल किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement