Advertisement
Happy Birthday Virat Kohli : रिकॉर्ड के 'बादशाह' और 'चेज मास्टर' विराट कोहली का बल्ला क्यों हो गया खामोश?
विराट आज भारतीय क्रिकेट की ताकत ही नहीं बल्कि उसके विरोधियों के लिए सबसे बड़ी आफत भी हैं। यह दिग्गज खिलाड़ी आज 36 साल का हो चुका है और अपने करियर के अंतिम दौर में है। चाहे खेल का फॉर्मेट कोई भी हो विराट के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल है। सचिन के "शतकों के शतक" की जब बात होती है तो सिर्फ विराट का ही नाम सामने आता है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। वो एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में दो बार 11-11 शतक जड़े हैं। जबकि,आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक 973 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है।
विराट कोहली के 36वें जन्मदिन पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक उनकी कुछ बेहतरीन पारियों को याद करके जश्न मना रहे हैं, जिन्होंने उनके शानदार करियर को आकार दिया है। अपनी बेजोड़ निरंतरता, कड़ी प्रतिस्पर्धा और दबाव में शानदार प्रदर्शन के लिए माने जाने वाले कोहली ने कई अविस्मरणीय पारियां खेली हैं।
उनके नाम कई ऐसी बेहतरीन पारियां है, जो उनकी महारत को दर्शाती हैं और क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में उनकी जगह को मजबूत करती हैं। हालांकि, अपने करियर के अंतिम दौर में विराट संघर्ष करते नजर आए हैं। लेकिन इससे पहले भी वह एक बुरे दौर से गुजर चुके हैं, जहां से उन्होंने दमदार कमबैक किया। एक बार फिर उनके फैंस को उनसे इसी तरह के कमबैक की उम्मीद है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement