Advertisement
दुबई टेनिस चैंपियनशिप : जोकोविच पहले दौर में बाल-बाल बचे

दुबई। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच दुबई टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में चेक गणराज्य के टॉमस मैकहैक के खिलाफ पहले दौर में तीन सेटों के कड़े संघर्ष में जीते।
जोकोविच ने चेक खिलाड़ी को मंगलवार को 6-3, 3-6, 7-6(1) से हराया और 2023 में अपना विजय क्रम बरकरार रखा। उनका अगला मुकाबला विश्व के 39वें नंबर के खिलाड़ी हॉलैंड के टेलन ग्रीक्सपुर से होगा।
जोकोविच ने मैच में तेज शुरूआत करते हुए पहला सेट जीत लिया लेकिन ग्रीक्सपुर ने दूसरे सेट में गजब के शॉट खेलते हुए इसे जीतकर मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट का फैसला टाई ब्रेक में हुआ।
जोकोविच ने टाई ब्रेक में अपना सारा अनुभव झोंकते हुए इसे 7-1 से जीता और मुकाबला दो घंटे 28 मिनट में समाप्त किया।
इस जीत के साथ जोकोविच का अजेय क्रम 18 पहुंच गया है। 22-बार के ग्रैंड स्लैम विजेता दुबई में अपने छठे खिताब की तलाश में हैं। वह यहां 2009-2011, 2013 और 2020 में जीत चुके हैं।(आईएएनएस)
जोकोविच ने चेक खिलाड़ी को मंगलवार को 6-3, 3-6, 7-6(1) से हराया और 2023 में अपना विजय क्रम बरकरार रखा। उनका अगला मुकाबला विश्व के 39वें नंबर के खिलाड़ी हॉलैंड के टेलन ग्रीक्सपुर से होगा।
जोकोविच ने मैच में तेज शुरूआत करते हुए पहला सेट जीत लिया लेकिन ग्रीक्सपुर ने दूसरे सेट में गजब के शॉट खेलते हुए इसे जीतकर मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट का फैसला टाई ब्रेक में हुआ।
जोकोविच ने टाई ब्रेक में अपना सारा अनुभव झोंकते हुए इसे 7-1 से जीता और मुकाबला दो घंटे 28 मिनट में समाप्त किया।
इस जीत के साथ जोकोविच का अजेय क्रम 18 पहुंच गया है। 22-बार के ग्रैंड स्लैम विजेता दुबई में अपने छठे खिताब की तलाश में हैं। वह यहां 2009-2011, 2013 और 2020 में जीत चुके हैं।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
