Advertisement
देव राज मेमोरियल इनविटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज : पहले दिन गुरुकुल ग्लोबल स्कूल ने जीता मैच
इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और तीन दिन तक मुकाबले जारी रहेंगे। पंजाब सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी तेजदीप सिंह सैनी ने टूर्नामेंट का आगाज किया। इस मौके पर चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल मेहता, चंडीगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी एनएस ठाकुर के साथ स्कूल प्रेसिडेंट नीना सेतिया, एमडी परवीन सेतिया और देवराज सत्याजी मौजूद रहे।
पहले दिन बॉयज कैटेगरी में मेजबान गुरुकुल ग्लोबल स्कूल ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने गुरु हरकृष्ण हनुमानगढ़ को 47-28 से मात दी। रुपिंदर ने विजेता टीम की ओर से सबसे ज्यादा 16 अंक हासिल किए। पहले क्वार्टर में मेजबान टीम पीछे थी, लेकिन शेष 3 क्वार्टर में गुरुकुल ग्लोबल के खिलाड़ियों का ही दबदबा देखने को मिला। वहीं, सेंट जॉन्स हाई स्कूल ने लर्निंग पाथ्स स्कूल मोहाली को करीबी मैच में 42-39 से शिकस्त दी। आरोन ने 22 अंक टीम के लिए जुटाए। दो अन्य मुकाबलों में एसडी स्कूल-32 ने टेंडर हार्ट स्कूल को 42-27 से और न्यू पब्लिक स्कूल ने शैमरॉक स्कूल कैथल को 54-40 के अंतर से हराया।
गर्ल्स कैटेगरी में पहली जीत सॉपिन्स स्कूल को मिली। उन्होंने सरस्वती स्कूल गंगानगर को 40-6 से हराया। विशाखा ने 20 अंक विजेता टीम के लिए जुटाए। दूसरे मैच में सेक्रेड हार्ट स्कूल ने गवर्नमेंट स्कूल नंदगढ़ को 50-26 से मात दी। तनमया ने 24 अंक लेकर जीत का में योगदान दिया। तीसरे मैच में न्यू पब्लिक स्कूल ने गुरुकुल ग्लोबल स्कूल को 29-06 से शिकस्त दी और लर्निंग पाथ्स स्कूल ने ट्रिब्यून मॉडल स्कूल को 30-11 से हराया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement